Weather Update: आईएमडी ने दी कश्मीर में हिमपात की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गुरुवार को हल्की से मध्यम वर्षा तथा भारी हिमपात होने के आसार हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कश्मीर में  हिमपात होने के आसार हैं
कश्मीर में हिमपात होने के आसार हैं


श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गुरुवार को हल्की से मध्यम वर्षा तथा भारी हिमपात होने के आसार हैं और श्रीनगर के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के भी अनुमान हैं।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर शुक्रवार से अगले सप्ताह तक हल्की बारिश और हिमपात के साथ बादल छाये रहने के आसार हैं।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। (वार्ता)










संबंधित समाचार