महराजगंज: लकड़ी तस्करों का काला खेल, वन विभाग ने जब्त की अवैध लकड़ियां, तस्कर हुए फरार

डीएन संवाददाता

फरेंदा वन विभाग की टीम ने संत नगर चौराहे से मारुति वैन से 6 बोटा अवैध साखू की लकड़ी को बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

अवैध लकड़ी बरामद
अवैध लकड़ी बरामद


फरेंदा (महराजगंज): फरेन्दा वन विभाग की टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर चार पहिया वाहन पर लादकर ले जाई जा रही साखू की 6 बोटा अवैध लकड़ी बरामद की। विभागीय टाम को देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पहुंचे फरेन्दा रेंजर अनुज कुमार त्रिपाठी, डिप्टी रेंजर अरुण सिंह व उनकी टीम में शामिल वन दरोगा एजाज अहमद, दिनेश कुमार माली, चौकीदार राजकुमार वर्मा, जय गोविंद व सुरेंद्र यादव को सूचना मिली की रविवार की भोर में लगभग 3 बजे तस्कर मारुति वैन में लादकर साखू की अवैध लकड़ी लादकर ले जा रहे है।

विभाग की टीम के लोगों ने पीछा किया अपने को घिरता देख तस्कर फरेंदा-धानी मार्ग पर संत नगर चौराहे के पास मारुति वैन छोड़कर फरार हो गए।

वन विभाग की टीम लकड़ी सहित मारूति वैन को अपने कब्जे में लेकर, गाड़ी को सीज कर कर विधिक कार्यवाही में जुट गई।










संबंधित समाचार