Bihar: बिहार में शराबबंदी के बीच अवैध तस्करी चरम पर, करोड़ों रूपये की शराब का जखीरा बरामद, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार में भले ही शराबबंदी हो, लेकिन इसके बावजूद शराब की अवैध तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। हाल ही में पुलिस ने एक बड़ी खेप शराब की जब्त की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार में शराब की बड़ी खेप जब्त
बिहार में शराब की बड़ी खेप जब्त


पटनाः शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जोरों से चालू है। हाल ही में पुलिस ने शराब हे भरी नौ ट्रक को जब्त किया है। जिससे करोड़ों की शराब बरामद हुई है। 

यह भी पढ़ें: बिहार में कड़ाके की ठंड से टूटा रिकॉर्ड, धूप निकलने के बाद भी नहीं मिली राहत 

इस मामले लापरवाही के आरोप में पटना सिटी बाईपास थाने के प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले के बारे में उत्पाद विभाग के आयुक्त ने बताया कि मंगलवार को शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिसमें पांच हजार पेटियां हैं। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः शिक्षा के मंदिर में बार बालाओं के ठुमके, सरकारी स्कूल में जमकर चली शराब पार्टी, अश्लील वीडियो वायरल

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक जमीन के मालिक भी है। जिसकी जमीन पर गोदाम बना था और शराब रखी जा रही थी। उसके घर से 4 लाख रुपये कैश और शराब की दो बोतलें भी बरामद हुई है। उत्पाद विभाग ने पांच हजार शराब की पेटियों को बरामद किया है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले को लेकर उत्पाद विभाग के आयुक्त कृष्णा पासवान ने बताया की आज से पहले अवैध शराब की इतनी बड़ी कंसाइनमेंट कभी नहीं पकड़ी गई थी। 9 ट्रक के करीब शराब पकड़ी गई है जिसमें पांच हजार पेटियां हैं।










संबंधित समाचार