लेहड़ा मंदिर पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

डीएन संवाददाता

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा मंदिर पर श्रद्धालुओं से अवैध जबरन वसूली लगातार जारी है। पैसा नहीं देने पर मारपीट किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

गाड़ियों का शीशा फूटा
गाड़ियों का शीशा फूटा


महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध माता लेहड़ा मंदिर में दबंगों का जबरन अवैध वसूली लगातार जारी है। पैसा नहीं देने पर मारपीट भी किया गया है। जिसमें आधादर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को चोटे आई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कल शाम गोरखपुर से लेहड़ा मंदिर में बच्चे का मुंडन कराने आए श्रद्धालुओं से अवैध वसूली मांगी जा रही थी। पैसा नहीं देने पर मनबढ़ो ने मारपीट करते हुए गाड़ियों का फोड़ दिए।

यह भी पढ़ें | सीएचसी अधीक्षक पर कार्रवाई, ADO पंचायत और पूर्ति निरीक्षक समेत चार को चेतावनी

हैरानी की बात यह है कि यह सब नंगा नाच पुलिस चौकी के समीप ही हो रहा था। इस मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

दर्शनार्थियों के कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे है।

यह भी पढ़ें | सिसवा की युवती ने शिक्षा विभाग के SRG पर लगाये ये गंदे आरोप, निदेशक ने मांगा BSA से रिपोर्ट

घायलों में संतोष सहानी पुत्र विशम्भर उम्र 35 वर्ष कोल्हुई महराजगंज, सुमित सहानी उम्र 19 वर्ष, राकेश पुत्र आर्यन निवासी मानीराम थाना चिलुआताल गोरखपुर, राहुल पुत्र घनश्याम उम्र 23 वर्ष, निवासी दुर्गापुर थाना बृजमनगंज, दुर्गेश पुत्र अनरजीत उम्र 20 वर्ष निवासी लेहड़ा मंदिर थाना बृजमनगंज, घनश्यामभर पुत्र कतारू उम्र 47 वर्ष निवासी दुर्गापुर थाना बृजमनगंज गंभीर रूप से घायल हो हुए है।

आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी फरेंदा भेजा गया जहां घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।










संबंधित समाचार