अवैध बाल गृह सील, 25 लड़कियां अन्य जगह स्थानांतरित की गईं

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध रूप से संचालित एक बाल गृह को सील कर दिया गया और वहां मौजूद 25 लड़कियों को अन्य सरकारी बाल गृह में स्थानांतरित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवैध बाल गृह सील
अवैध बाल गृह सील


इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध रूप से संचालित एक बाल गृह को सील कर दिया गया और वहां मौजूद 25 लड़कियों को अन्य सरकारी बाल गृह में स्थानांतरित कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जूनी इंदौर के उप मंडल अधिकारी (राजस्व) घनश्याम धनगर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां विजय नगर में वात्सल्यपुरम बाल आश्रम के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

धनगर ने कहा, ‘‘जिलाधिकारी आशीष सिंह ने मुझे इस बालगृह का निरीक्षण करने और कार्रवाई करने के लिए कहा था। यहां के निरीक्षण के दौरान हमें वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला। जरूरी दस्तावेज के लिए एक चौकीदार से बात करनी पड़ी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बाल गृह के पास संचालन की अनुमति नहीं है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘बाल गृह को शुक्रवार को सील कर दिया गया और वहां रह रहीं 25 लड़कियों को यहां के सरकारी बाल आश्रम और जीवन ज्योति बालिका गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है। बाल गृह पर छापेमारी जिला प्रशासन, महिला एवं बाल कल्याण के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने की।’’

धनगर ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि बाल गृह का संचालन कौन कर रहा था और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले सप्ताह सभी अधिकारियों को बिना अनुमति के चल रहे इस तरह के बाल गृह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।










संबंधित समाचार