आजमगढ़ से हो रही थी अवैध हथियारों की ऑन डिमांड बिक्री, जानिये कैसे हुआ शस्त्र फैक्ट्री भंडाफोड़

आजमगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: तहबरपुर थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरूवार को जनपद में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सात निर्मित और तीन अर्ध निर्मित तमंचे बरामद किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तहबरपुर थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी लालधारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सात निर्मित, तीन अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए गए हैं। 

इसके साथ ही बड़ी मात्रा में तमंचे में प्रयोग होने वाली 6 नाल औजार और 167 सामान बरामद किए गए हैं, जिनका प्रयोग तमंचे के बनाने में किया जाता है। आरोपी अवैध हथियारों का निर्माण करके ऑन डिमांड बिक्री किया करता था। 

थाने की पुलिस और एसओजी टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि एक शातिर अपराधी लगातार अवैध तमंचे का निर्माण करके बिक्री कर रहा है। इसी सूचना के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि अवैध असलहे को बनाने का काम काफी समय से कर रहा है लेकिन कुछ वर्षों बाद काम छोड़ दिया था। 

रोजी-रोटी में दिक्कत होने के कारण दोबारा से काम करना शुरू कर दिया। कबाड़ी की दुकान से लोहे की पाइप और अन्य सामान खरीद कर सब के सोने के बाद अपने घर में ही इन हथियारों को बनाने का काम किया जाता है और बाजार में अच्छे दाम मिलने पर बेच दिया जाता है। 

गिरफ्तार आरोपी लाल धारी पर 2 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि और जो भी लोग शामिल होंगे उनकी भी तलाश कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस के इस ऑपरेशन में तहबरपुर थाने के प्रभारी चंद्रदीप कुमार और स्वाट टीम के प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल है।