आईआईएम संबलपुर ने पेशेवरों के लिए एमबीए की शुरुआत की

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर ने पेशेवरों के लिए एमबीए कार्यक्रम की शुरुआत की है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2023, 12:30 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर:  भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), संबलपुर ने पेशेवरों के लिए एमबीए कार्यक्रम की शुरुआत की है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता है कि यह संबंधित विषय के अलावा डेटा विज्ञान तथा उत्पाद प्रबंधन, नवाचार और स्टार्टअप में विशेषज्ञता प्रदान करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईआईएम, संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जयसवाल ने कहा, ''उद्योग जगत जैसे-जैसे विकसित हो रहा है, वैसे ही प्रबंधन शिक्षा की आवश्यकता भी बढ़ी है। नवप्रवर्तन-संचालित उद्यमिता को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है, जिसने भारतीय बिजनेस-स्कूल में नवप्रवर्तन और समग्रता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पैदा की है। मुझे लगता है कि आने वाले समय में इन कारकों का देश के सकल घरेलू उत्पाद पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।''

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नयी दिल्ली के संयुक्त सचिव आलोक कुमार मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि नयी शिक्षा नीति में शुरू की गई क्रेडिट प्रणाली छात्रों को देश के भीतर और अन्य देशों के संस्थानों में दाखिला लेने की अनुमति देती है।

आईआईएम, संबलपुर में 21-23 दिसंबर तक प्रतिष्ठित पैन आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कान्फ्रेंस-2023 का आयोजन होगा। यह सम्मेलन समावेशी और सतत विकास के लिए उद्यमशीलता नवाचार एवं डिजिटल प्रशासन के विषय पर केंद्रित होगा।

 

Published : 
  • 10 October 2023, 12:30 PM IST

Related News

No related posts found.