IIM Indore: आईआईएम इंदौर शुरू करेगा इस तरह का पहला पाठ्यक्रम, हिन्दी में पढ़ाएगा ये पाठ

डीएन ब्यूरो

इंदौर का भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) नेतृत्व विकास का पाठ अब हिन्दी में भी पढ़ाएगा। इसके लिए संस्थान की ओर से कामकाजी पेशेवरों के लिए अगले साल जनवरी से अपने किस्म का पहला पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईआईएम इंदौर
आईआईएम इंदौर


इंदौर: इंदौर का भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) नेतृत्व विकास का पाठ अब हिन्दी में भी पढ़ाएगा। इसके लिए संस्थान की ओर से कामकाजी पेशेवरों के लिए अगले साल जनवरी से अपने किस्म का पहला पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

आईआईएम-आई के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: पहले सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण होने के बाद इंजीनियरिंग छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या

अधिकारी ने बताया कि आईआईएम-आई के नेतृत्व विकास कार्यक्रम की कक्षाओं में पहली बार हिन्दी में व्याख्यान दिए जाएंगे।

आईआईएम-आई के निदेशक डॉ. हिमांशु राय ने कहा, 'भाषा शिक्षा में कभी भी बाधा नहीं बननी चाहिए। हिन्दी भाषा में अपने पहले नेतृत्व विकास कार्यक्रम के जरिये हम न केवल प्रबंधन शिक्षा जगत में रूढ़िवादिता को तोड़ने जा रहे हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि ज्ञान और कौशल हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे।’’

यह भी पढ़ें | देश में एमबीए के विद्यार्थी को यहां मिला सबसे ऊंचा वेतन पैकेज, पढ़ें पूरा अपडेट

आईआईएम अधिकारी ने बताया कि हिन्दी भाषा में शुरू होने जा रहे नेतृत्व विकास कार्यक्रम की अवधि 10 दिन की होगी और इसमें सभी क्षेत्रों के कामकाजी पेशेवर शामिल हो सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को नेतृत्व और प्रबंधन पद्धतियों के साथ ही संचार कौशल, मार्केटिंग, वित्तीय लेखांकन, मानव संसाधन प्रबंधन, व्यापार के लिए डिजिटल अनुप्रयोग, उत्पाद प्रबंधन आदि विषयों के गुर सिखाए जाएंगे।










संबंधित समाचार