Kanpur Shootout: आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने दी घटना से जुड़ी अहम जानकारियां, अपराधियों पर कही ये महत्वपूर्ण बातें

कुख्यात अपराधी के जमीदोंज घर का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने अपराधियों द्वारा कानपुर में पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना का पूरा विवरण दिया। पढिये, क्या बोला उन्होंने..

Updated : 5 July 2020, 6:04 PM IST
google-preferred

कानपुर: आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने कानपुर पुलिस पर हुई फायरिंग की इस घटना को लेकर कहा कि यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीमें अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी और शीघ्र ही उनको कानूनी अंजाम तक पहुंचाया जायेगा।

आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने इस अब तक की इस घटना का पूरा विवरण देने के साथ ही पुलिस की आगे की महत्वपूर्ण रणनीति भी मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ छेड़े गये अभियान में तेजी लायी गयी है। अपराधियों को जल्द उनके अंजाम तक पहुंचा दिया जायेगा।
आईजी ने कहा कि यूपी एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पुलिस के इस मामले में जल्द कामयाबी मिलेगी। 

आईजी रेंज के नेतृतव में पुलिस टीम रविवार को फिर कुख्यात अपराधी विकास दुबे के उस घर में जा पहुंची, जिसे पुलिस ने कल जमींदोज कर दिया था। आईजी के साथ एसपी कानपुर देहात अनुराग वत्स और भारी पुलिस अमला भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में आज अपराधी विकास दुबे के घर में पिछले 25 सालों से रहने वाले एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिससे अहम जानकारियां जुटाई जा रही है। इस मामले में दो अपराधी पहले ही मारे जा चुके है। मुख्य अपराधी विकास दुबे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।  

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर के कुछ हिस्सों को दोबारा खंगाला और घर का बारिकी से निरीक्षण किया। पुलिस को इस बात का शक है कि कुख्यात अपराधी ने पुलिस से लूटे गये हथियारों को इसी घर में छुपाया है। साथ ही घर में बंकर बना होना किसी बड़ी बात की तरफ इशारा करता है।

इस मौके पर आईजी मोहित अग्रवाल ने  कहा कि पुलिस को मोस्ट वांटेड अपराधी के घर के नीचे लूटे गये हथियार और बंकर होने की सूचना मिली थी। निरीक्षण की पूरी डिटेल तैयार की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी निरीक्षण के डिटेल को साझा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है इस दौरान पुलिस को कुछ अहम चीजें भी ली है।   
 

Published : 
  • 5 July 2020, 6:04 PM IST

Related News

No related posts found.