देशभर के 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को मिलेगी इफको की ये बड़ी मदद, जानिये क्या है पूरा प्लान

देशभर में नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अपने राष्ट्रीय अभियान के तहत अग्रणी सहकारी संस्था इफको 2,500 कृषि-ड्रोन खरीदेगी और 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को इसका प्रशिक्षण देगी। इफको का यह राष्ट्रीय अभियान मंगलवार से शुरू हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 July 2023, 3:56 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देशभर में नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अपने राष्ट्रीय अभियान के तहत अग्रणी सहकारी संस्था इफको 2,500 कृषि-ड्रोन खरीदेगी और 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को इसका प्रशिक्षण देगी। इफको का यह राष्ट्रीय अभियान मंगलवार से शुरू हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इफको पहले ही अपने उत्पादों... नैनो यूरिया और नैनो डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के चरणबद्ध तरीके से छिड़काव को ड्रोन की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है।

इफको ने बयान में कहा, ड्रोन के साथ-साथ सहकारी समिति किसानों के खेतों तक इसे ले जाने के लिए 2,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया (लोडर टाइप) भी खरीदेगी।

इफको ने कहा, ‘‘नैनो उर्वरकों के छिड़काव के लिए उसके द्वारा खरीदे जा रहे कृषि-ड्रोन की तकनीकी विशिष्टताएं उद्योग मानकों के अनुरूप हैं।’’

ऐसा अनुमान है कि एक कृषि ड्रोन प्रतिदिन 20 एकड़ क्षेत्र में इफको नैनो उर्वरक और अन्य कृषि रसायनों का छिड़काव करने में सक्षम होगा।

देश की प्रमुख कृषि ड्रोन विनिर्माताओं में आयोटेकवर्ल्ड एविएशन, दक्ष अनमैन्ड सिस्टम, जनरल एयरोनॉटिक्स और पारस एयरोस्पेस शामिल हैं।

इफको नैनो उर्वरकों और अन्य सुविधाओं को किसानों के खेतों तक पहुंचाने के लिए 2,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया भी खरीदेगी।

सहकारी समिति ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन पर्यावरण के अनुकूल हैं। इससे हाल ही में शुरू की गई ‘पीएम-प्रणाम’ योजना को भी समर्थन मिलेगा। इस योजना का लक्ष्य रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करना और वैकल्पिक उर्वरक के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देना है।

गांवों में लोगों को इन ड्रोन का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करने को इफको ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है जिसके तहत 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को ड्रोन के जरिये नैनो उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

Published : 
  • 4 July 2023, 3:56 PM IST

Related News

No related posts found.