Govt Jobs: अगर आप भी ढूंढ रहे हैं सरकारी नौकरी तो यहां है बेहतरीन मौका, 18 वर्ष के लोग भी कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कुछ के निराशा हाथ लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेहनत के साथ सहीं मौके का इंतजार भी जरूरी है। अगर सही मौके पर आपने आवेदन नहीं किया तो की गई मेहनत भी बरबाद लगने लगती है। जो लोग सरकारी नौकरी का तलाश कर रहे हैं उनके लिए डाइनामाइट न्यूज़ लाया है बड़ी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2021, 1:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है।  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आईसीओएल ने एक साथ कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 18 वर्ष की उम्र के लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकली हजारों पदों पर वैकेंसी, 31340 रुपये वेतन, जानें कैसे करना है आवेदन

आईसीओएल ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 16 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल / रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या बी.एससी (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बढ़ी खबर, यहां बढ़ी सरकारी नौकरी की आवेदन की आखिरी तारीख 

आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी, 2021है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए OCL की आधिकारिक साइट iocl.com पर जाकर चेक करें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल iocrefrecruit.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।