सत्ता में आने पर हैदराबाद में मुस्लिम युवाओं के लिये विशेष आईटी पार्क बनेगा : के सी आर

अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आई, तो उनकी सरकार अल्पसंख्यक युवाओं के लिए यहां एक विशेष सूचना प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 November 2023, 5:33 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आई, तो उनकी सरकार अल्पसंख्यक युवाओं के लिए यहां एक विशेष सूचना प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महेश्वरम में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मुसलमानों एवं हिंदुओं को दो आंखों की तरह मानती है और सभी को साथ लेकर चलती है।

महेश्वरम से शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी चुनाव मैदान में हैं । राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं।

केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने कहा, ‘‘आज हम पेंशन दे रहे हैं जो मुसलमानों को भी मिल रही है। हमने आवासीय विद्यालय खोले हैं जिनमें मुस्लिम विद्यार्थी भी पढ़ते हैं। हम सभी को अपने साथ लेकर चलते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज, हम मुस्लिम युवाओं के बारे में और हैदराबाद के पास उनके लिए एक विशेष आईटी पार्क स्थापित करने सोच रहे हैं। आईटी पार्क पहाड़ी शरीफ के पास बनेगा।’’

तेलंगाना में किसी तरह के कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं होने तथा राज्य को ‘शांतिपूर्ण’ बताते हुये राव ने कहा कि बीआरएस सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान अल्पसंख्यक विकास पर 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन के दौरान 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

उन्होंने कहा कि जब तक केसीआर जीवित हैं, तेलंगाना एक धर्मनिरपेक्ष राज्य बना रहेगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक, अलग राज्य बनने के बाद तेलंगाना में विकास संभव हो सका है।

उन्होंने लोगों से पूछा, ‘‘तेलंगाना के लिए राज्य का दर्जा किसने हासिल किया । 24 घंटे मुफ्त बिजली लागू करने में कौन सक्षम है । हर घर नल का पानी किसने पहुंचाया ।’’

इसके उत्तर में मौके पर मौजूद लोग ‘केसीआर-केसीआर’ कहने लगे।

Published : 
  • 23 November 2023, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.