Success Tips: तरक्की में आ रही है रुकावट तो अपनाएं ये खास उपाय
कार्यस्थल में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए ऑफिस डेस्क पर फेंगशुई के ये 3 आइटम्स जरूर रखें। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि उसके कार्यस्थल के आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे, ताकि वह ऑफिस में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कई बार कार्यस्थल में तनाव और नकारात्मक ऊर्जा होने से उसके काम पर प्रभाव पड़ता है, जिससे कभी-कभी नौकरी भी खतरे में आ जाती है।
डाइनामाइट न्यूज़ आपको बता रहा है कि ऑफिस में आप सकारात्मक माहौल कैसे बना सकते हैं और कैसे बेहतर कार्य कर सकते हैं।
ऑफिस में अगर आप फेंगशुई आइटम्स अपने ऑफिस डेस्क पर रखते हैं, तो आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और काम में तरक्की भी होने लगेगी है। फेंगशुई आइटम्स चाइनीज की प्राचीन वस्तुओं को कहा जाता है।
यह भी पढ़ें |
चैटजीपीटी क्रांतिकारी, लेकिन कार्यस्थल पर उपयोग संबंधी नियम पर विचार जरूरी
आइए फिर आपको बताते हैं कि कौन सी वस्तुओं को ऑफिस डेस्क में रखने से काम में तरक्की मिल सकती है।
तीन फेंगशुई आइटम्स
पीतल का कच्छुआः पीतल का कच्छुला काफी लकी माना जाता है, इसे फेंगशुई में लंबी उम्र और सफलता का प्रतीक कहते हैं। अगर आप अपने ऑफिस के डेस्क पर इस कच्छुए को रखते हैं तो आपके काम में सफलता और उन्नति आ सकती है। इस कच्छुए को आप पानी से भरे कटोरे में रखें, ऐसा करना बहुत लाभकारी होता है।
लाफिंग बुद्धाः चीन में लाफिंग बुद्धा को काफी शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि अगर इसके होने से घर में पैसे और खुशी की बारिश होती है। अगर आपके कार्यस्थल में तनाव ज्यादा है और तरक्की में रुकावट आ रही है तो लाफिंग बुद्धा रखने से सारे संकट दूर हो सकते हैं। यह सुख-समृद्धि और धन का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर दिया ये बड़ा आदेश, जानिये पूरा अपडेट
विंड चाइमः विंड चाइम की आवाज़ से मन को शांति मिलती है और यह नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है। अगर आपके ऑफिस या घर में नकारात्मक ऊर्जा फैल रही है तो ऐसे में इसको लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होंगी और सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगेगा। फेंगशुई के अनुसार, विंड चाइम को खिड़की में लगाना ज्यादा लाभकारी होता है।