Jammu & Kashmir: बांदीपोरा सोपोर मार्ग पर मिला IED, सुरक्षा बलों ने किया निक्रिय

जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा-सोपोर मार्ग पर मिले शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) को सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह निष्क्रिय कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 October 2022, 2:36 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा-सोपोर मार्ग पर मिले शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) को सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह निष्क्रिय कर दिया।

यह भी पढ़ें: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने न्यायमूर्ति अली मुहम्मद माग्रे को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी

सुरक्षा अधिकारी ने यहां बताया कि बांदीपोरा जिले के अष्टांगू इलाके में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त दल को तड़के राजमार्ग पर सफाई के दौरान संदिग्ध शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) मिला।उन्होंने कहा, “बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और आईईडी को नियंत्रित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।”

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती का दावा किया गया घर में नजरबंद

उन्होंने बताया कि संदिग्ध आईईडी का पता चलने के बाद राजमार्ग पर रोके गये यातायात को बहाल कर दिया है।  (वार्ता)

Published : 
  • 15 October 2022, 2:36 PM IST

Related News

No related posts found.