ICC World Cup: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने कहा- भारत के खिलाफ वानखेड़े में खेलना सपना सच होने जैसा

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की नई सनसनी रचिन रविंद्र के लिए वानखेड़े के खचाखच भरे स्टेडियम में भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेलना सपना सच होने जैसा है तथा उन्हें विश्वास है कि बुधवार को होने वाले इस मैच में उनकी टीम मेजबान टीम को बराबरी की टक्कर देगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 November 2023, 3:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की नई सनसनी रचिन रविंद्र के लिए वानखेड़े के खचाखच भरे स्टेडियम में भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेलना सपना सच होने जैसा है तथा उन्हें विश्वास है कि बुधवार को होने वाले इस मैच में उनकी टीम मेजबान टीम को बराबरी की टक्कर देगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविंद्र ने विश्व कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है तथा उनके नाम पर तीन शतक दर्ज हैं। वह विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभी दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

रविंद्र ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से कहा,‘‘आप भारत के खिलाफ खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का सपना देखते हैं। भारत वानखेड़े स्टेडियम में अजेय रहा है। ऐसा मैदान जिसका अपना इतिहास रहा है। हम बराबरी की टक्कर देंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम जानते हैं कि आप क्रिकेट में प्रत्येक मैच नहीं जीत सकते हैं। आप हार सकते हैं या आपको जीत मिल सकती है, इसलिए हम देखेंगे कि खेल कैसे आगे बढ़ता है।’’

पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में अपने दादा-दादी के सामने शानदार शतक लगाने वाले रविंद्र ने कहा कि उनकी टीम के पास बड़े मैचों में खेलने का अनुभव रखने वाले कई अद्भुत खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा,‘‘हम पिछले दो विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं। हम बड़े मैचों में खेलने का अनुभव रखते हैं। आप एमसीजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते हैं, आप इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलते हैं और अब आप वानखेड़े में भारत से खेल रहे हैं। यह सब बड़े मैच हैं। यह अद्भुत है कि हमारे पास टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस तरह के मैचों में खेलने का अनुभव है।’’

न्यूजीलैंड की टीम 2015 के विश्व कप फाइनल में एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इसके चार साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

रविंद्र ने कहा,‘‘आप बचपन में नॉकआउट चरण के बड़े मैचों में खेलने का सपना देखते हैं और मैं भी वास्तव में भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बेहद रोमांचित हूं।’’

Published : 
  • 12 November 2023, 3:14 PM IST

Related News

No related posts found.