ICC Rankings: टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का हुआ बड़ा नुकसान, जायसवाल ने मचाया गदर
आइसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें यशस्वी जायसवाल को छोड़कर बाकी भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान झेलना पड़ा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Latest Rankings) जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग का नंबर-1 ताज छीनकर अपने नाम कर लिया है।
रबाड़ा ने बुमराह को पछाड़ा
रबाड़ा 860 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। रबाड़ा को मौजूदा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक स्थान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कमिंस 847 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ बुमराह से आगे हो गए हैं। पहले से तीसरे नंबर पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह के अब 846 रेटिंग प्वाइंट्स है।
यह भी पढ़ें |
ICC Rankings: ऋषभ पंत ने कोहली को पछाड़ा, बुमराह की बादशाहत बरकरार
अश्विन और जडेजा भी फिसले
बुमराह के अलावा भारतीय स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है। आर अश्विन दो स्थान के नुकसान के बाद अब नंबर-4 पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जडेजा (Ravindra Jadeja) आठवें स्थान पर पहुंच गए।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भी हुआ नुकसान
यह भी पढ़ें |
ICC Ranking: टेस्ट रैंकिंग में बढ़ा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, ये हुए बदलाव
भारतीय गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों को भी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। जहां यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक स्थान का सुधार करते हुए तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पांच स्थान नीचे गिरकर अब 11वें नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली खराब फॉर्म के कारण 6 पायदान नीचे गिरकर 14वें स्थान पर आ गए हैं। ऐसे में टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com