IAS Sanjeev Khirwar: स्टेडियम में कुत्ता घुमाना आईएएस को पड़ा भारी, पति-पत्नी के बीच हुई 3100 किमी की दूरी, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेल और खिलाड़ियों के हक को छीननकर कुत्ता घुमाने वाले आईएएस अफसर को इसकी बड़ी सजा चुकानी पड़ी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

IAS संजीव खिरवार का दिल्ली से ट्रांसफर
IAS संजीव खिरवार का दिल्ली से ट्रांसफर


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेल और खिलाड़ियों के हक को छीनकर आईएएस अफसर द्वारा कुत्ता घुमाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। खिलाडियों और प्रशिक्षकों को घर भेजकर कुत्ता घुमाने वाले IAS अफसर और उनकी पत्नी का दिल्ली से ट्रांसफर कर दिया गया है। आईएएस दंपत्ति को इसकी सजा ऐसी मिली कि अब दोनों के बीच लगभग 3100 किलोमीटर की दूरी हो गई है। 

गृह मंत्रालय ने स्टेडिमय में कुत्ता घुमाने वाले IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का गुरूवार रात एक साथ ट्रांसफर कर दिया। खिरवार को लद्दाख भेजा गया है, जबकि डुग्गा को अरुणाचल में पोस्टिंग दी गई है। दोनों आईएएस दंपत्ति के बीच लगभग 3100 किलोमीटर की दूरी हो गई है। लद्दाख से अरुणाचल की दूरी करीब 3,100 किमी है। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: दिल्ली के दो नगर निगमों में नये कमिश्नरों की नियुक्ति, IAS संजय गोयल और विकास आनंद को मिली नई जिम्मेदारी

IAS दंपत्ति का किया गया ट्रांसफर

हालांकि आईएएस संजीव खिरवार ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से खिलाड़ियों को भगाकर उनके द्वारा कुत्ता घुमाने के आरोपों को नकारा है। आईएएस ने कहा कि वे अक्सर कुत्ता लेकर स्टेडियम जरूर जाते हैं लेकिन कुत्ता घुमाने के लिये खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को वहां से भगाने की बात गलत है।

स्टेडियम में खिलाड़ियों को भगाकर कुत्ता घुमाने का प्रकरण सामने आने के बाद इस मामले पर गुरुवार शाम मुख्य सचिव ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद आईएएस दंपत्ति का दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर ट्रांसफर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली फिर हुई शर्मसार, महिला से गैंगरेप की वारदात

मामला सामने आने के बाद दिल्ली और केंद्र सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी, जिसके बाद देर रात IAS दंपत्ति पर एक्शन लिया गया।

बता दें कि दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम के एक कोच ने दावा किया था कि पहले वे रात 8 या 8.30 बजे तक स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करते थे। लेकिन अब उनको 7 बजे ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि वहां एक IAS अफसर अपने कुत्ते संग टहल सकें। कोच ने कहा कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है, जिसके बाद इस मामले में तूल पकड़ा था।










संबंधित समाचार