महिला IAS हुईं मोदी की नीतियों से प्रभावित, होंगी भाजपा में शामिल
ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी जल्द ही भाजपा में शामिल होने जा रही हैं। ये भारत सरकार में मनरेगा जैसा महत्वूर्ण कार्य देख चुकी हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के एक युवा आईएएस के बाद अब एक महिला आईएएस भाजपा में शामिल होने की तैयारी में हैं। ओडिशा की सीनियर आईएएस महिला आॅफिसर अपराजिता सारंगी ने सरकारी सेवा से वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्त योजना) ले लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से भी सारंगी के वीआरएस को मंजूरी मिल गई है।
I just received my order finally approved by our Hon'ble Prime Minister today. I am grateful to him for his kind acceptance and approval.
— Aparajita Sarangi (@AprajitaSarangi) November 16, 2018
I look forward to the next journey with enthusiasm, positivity and optimism.
I seek the blessings of Lord Jagannath and good wishes of all.
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सारंगी 27 नवंबर को भाजपा में शामिल होगी।’ सारंगी ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें |
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को दी 'राजधर्म' पालन की नसिहत
यह भी पढ़ेंः आखिर क्यों एक के बाद एक आईएएस दे रहे हैं सरकारी नौकरी से इस्तीफा..
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी का डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
1994 बैच की आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी 2013 तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थीं और ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर तैनात थीं।
सारंगी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में राजधानी दिल्ली में भाजपा पार्टी में शामिल होंगी।