टीआरएस नेता कविता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा

विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता कल्वकुंतला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को दावा किया पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 May 2022, 6:56 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता कल्वकुंतला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को दावा किया कि लोग पिछले आठ वर्षों के नरेंद्र मोदी शासन से निराश हैं। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा वादों को कथित तौर पर पूरे नहीं किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल किया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने एक बयान में कहा  नारी शक्ति को बराबरी का दर्जा देकर उन्हें सशक्त बनाना। महिला आरक्षण विधेयक कहां है  मोदी जी 

उन्होंने सवाल किया हमारे देश की जीडीपी गिर रही है  एक जीडीपी ‘गैस-डीजल-पेट्रोल’ बढ़ रही है और इस तेज वृद्धि से मिलने वाला पैसा कहां निवेश किया गया है?’’ उन्होंने कहा कि ऐसे में जब महंगाई उच्च स्तर पर है  देश  महंगाई मुक्त भारत’  के  अच्छे दिन कब देखेगा। 

उन्होंने देश में कानून-व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसान देश के दिल की धड़कन हैं, लेकिन तेलंगाना के धान और हल्दी किसान भारतीय जनता पार्टी से  अपनी कड़ी मेहनत की न्यूनतम स्वीकारोक्ति’’ की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के ‘न्यू इंडिया’ की वास्तविकता यह है कि देश के करोड़ों लोग रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

कविता ने कहा आखिरकार, क्या कोई ऐसा दिन होगा जब ‘पीएम केयर्स’ सही मायने में देश को सच्चाई और कोष की जवाबदेही बताएगा (भाषा)

Published : 
  • 30 May 2022, 6:56 PM IST

Related News

No related posts found.