हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने मादक पदार्थ गिरोह को दी कड़ी चेतावनी
हैदराबाद के नए पुलिस आयुक्त के. श्रीनिवास रेड्डी ने मादक पदार्थ गिरोह से सख्ती से निपटने की बुधवार को बात कही और इन गिरोहों को शहर से बाहर जाने को कहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: हैदराबाद के नए पुलिस आयुक्त के. श्रीनिवास रेड्डी ने मादक पदार्थ गिरोह से सख्ती से निपटने की बुधवार को बात कही और इन गिरोहों को शहर से बाहर जाने को कहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने निर्देश दिया है कि तेलंगाना को ‘‘नशा मुक्त’’ राज्य बनाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Hyderabad: दक्षिण-मध्य रेलवे मिला को ‘बालासोर जैसे ट्रेन हादसे’ की चेतावनी देने वाला पत्र, जानिए पूरा अपडेट
आयुक्त ने कहा कि वह इस प्रयास के तहत साइबराबाद और रचकोंडा के दो अन्य पुलिस आयुक्तों के साथ समन्वय करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि मादक पदार्थ गिरोह और मादक पदार्थ को बढ़ावा देने वालों की अब खैर नहीं है।’’
यह भी पढ़ें |
हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट