Hyderabad: चलती बुलेट बनी आग का गोला, एक की मौत नौ लोग झुलसे

हैदराबाद में चलती रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगने और ब्लास्ट होने से एक बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2024, 2:45 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर चलती रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगने और ब्लास्ट 1 की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना हैदराबाद के मोघालपुरा भवानीपुरा पुलिस स्टेशन की है। जहां वोल्टा होटल के पास एक चलती हुई बुलेट बाइक के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद तमाम लोग बाइक की आग बुझाने लगें। इस हाइसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए आगे बढ़े और बाइक पर पानी और रेत इत्यादि फेकने लगें। तभी बाइक के फ्यूल टैंक में एक तेज ब्लास्ट हुआ और आसपास खड़े लोग बुरी तरह झुलस गए। 

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 1 व्यक्ति की आज सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है और अन्य 9 लोगों का इलाज जारी है।

Published : 
  • 13 May 2024, 2:45 PM IST

Advertisement
Advertisement