Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह

डीएन ब्यूरो

बिहार के सहरसा जिले में हत्या का मामला सामने आया है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार के सहरसा में निर्मम हत्या का मामला
बिहार के सहरसा में निर्मम हत्या का मामला


सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेनी गांव में एक विवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने शव को घर में छिपाने का प्रयास किया। हालांकि, किसी ने इस घटना की जानकारी सौर बाजार पुलिस को दी, जिससे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी और उसके परिवार के लोग फरार हो चुके थे। 

दो साल पहले किया था प्रेम विवाह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,आरोपी युवक ने करीब दो साल पहले मृतका के साथ प्रेम विवाह किया था। लिव-इन रिलेशनशिप के बाद आरोपी ने मृतका को दिल्ली से गांव लाकर विवाह किया। यह भी जानकारी मिली है कि विकास पहले से ही शादीशुदा था। इस संदर्भ में सौर बाजार थाने के थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मृतका के ससुराल वालों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका है। उन्होंने पुष्टि की कि शव को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान

ग्रामीणों ने हत्याकांड की सुचना पुलिस को दी

घटना धमसेनी गांव के वार्ड नंबर 6 की है, जहां रबेन यादव के पुत्र विकास कुमार ने अपनी पत्नी दबिया की हत्या कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच किसी विवाद के चलते यह वीभत्स घटना घटी। पति ने पत्नी का कत्ल करने के बाद उसके शव को अपने घर में छिपा दिया। इस जघन्य हत्या की जानकारी जब ग्रामीणों तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस ने जांच में तेजी की 

यह भी पढ़ें | Murder In Patna: पटना वासियों का दहला दिल! सामने आया हत्या का खौफनाक मामला; जानें पूरी खबर

सौर बाजार पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। इस वारदात से क्षेत्र में भय और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोग इस घटना के विषय में भिन्न-भिन्न चर्चाएं कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता जांच में ही उजागर होगी। मृतका के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है, और पुलिस आरोपी के परिवार वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। केस की गहराई से जांच की जा रही है और जैसे-जैसे और तथ्य सामने आएंगे, तथ्य स्पष्ट होते जाएंगे। 

घटना की गंभीरता के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है और इस प्रकार के अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई जा रही है। लगातार ऐसे मामलों के सामने आने से समाज में एक बड़ा प्रश्न उठता है कि आखिरकार विवाहिता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए। ऐसी नृशंस घटनाएं समाज को झकझोरने के लिए काफी हैं, और इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। 










संबंधित समाचार