फतेहपुर में बीएससी के छात्र ने जहर खाकर दी जान, ये थी वजह

फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के केवई गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 8:12 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के केवई गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 22 वर्षीय बीएससी छात्र अंशुमान सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अंशुमान चांदपुर कौंह गांव स्थित स्व. खेरे प्रसाद विपिन बिहारी डिग्री कॉलेज में पढ़ता था और अपनी मां विनीता देवी व बहन हिमांशी के साथ रहता था। उसके पिता करन सिंह उड़ीसा में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार को प्रेमिका के फोन कॉल के बाद अंशुमान उससे मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने उसे बंधक बना लिया और जमकर पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी दी।  

पुलिस ने दोनों पक्षों को बिंदकी कोतवाली बुलाया, जहां एक-दूसरे से न मिलने की शर्त पर समझौता कराया गया। लेकिन इस घटना से अंशुमान मानसिक रूप से आहत हो गया।  

प्रेमिका के परिजनों ने उसे दोबारा बिंदकी में दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इससे क्षुब्ध होकर शुक्रवार को अंशुमान ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।  

अस्पताल में अंशुमान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता और भाई अन्य राज्य में काम कर रहे हैं, जिससे अंतिम संस्कार में देरी हो रही है।