देश के इस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के शुद्ध लाभ में भारी उछाल, जानिये कितने करोड़ का हुआ मुनाफा

डीएन ब्यूरो

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 1,709 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो साल भर पहले की समान तिमाही के 1,213 करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत अधिक है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इंडियन बैंक
इंडियन बैंक


नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 1,709 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो साल भर पहले की समान तिमाही के 1,213 करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत अधिक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को तिमाही नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 14,759 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 11,758 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि में बैंक की ब्याज आय भी साल भर पहले के 10,153 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,049 करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें | पीएनबी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा, जानिये कितने करोड़ का आंकड़ा किया पार

इस अवधि में इंडियन बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात सुधरकर सकल अग्रिम का 5.47 प्रतिशत हो गया जबकि अप्रैल-जून, 2022 की तिमाही में यह 8.13 प्रतिशत पर था।

बैंक का फंसा कर्ज यानी शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.70 प्रतिशत पर आ गया जो पिछले साल की समान अवधि में 2.12 प्रतिशत था।

इस वजह से बैंक का फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान भी घटकर 930 करोड़ रुपये रह गया जबकि साल भर पहले यह 2,002 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें | दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में बड़ी उछाल, जानिये कितने करोड़ का हुआ मुनाफा

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 15.78 प्रतिशत पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 16.51 प्रतिशत था।










संबंधित समाचार