महराजगंज: महाशिवरात्रि पर पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक
महराजगंज जनपद में शिवरात्रि के अवसर पर इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की दिखी भारी भीड़। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के इटहिया शिव मंदिर पर शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हर-हर महादेव के नारे से पूरा शिवालय गूंजता रहा। जलाभिषेक करने वाले शिव भक्त धार्मिक भावना से ओतप्रोत होते हुए और जलाभिषेक कर भगवान शिव से मनवांछित फल मांगे।
समूचे इटहिया मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के नारे लगते रहे। ललाट पर ओम नमः शिवाय के सिंबल से शिवभक्त श्रद्धा के साथ आध्यात्मिक गोता लगाते रहे।
यह भी पढ़ें |
Maha Shivratri 2024: शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जानिये महराजगंज में महाशिवरात्रि पर्व की खास बातें
ठूठीबारी मार्ग से इटहिया की ओर निचलौल से चमनगंज पुल होते हुए इटहिया मार्ग पर समूचे दिन वाहनों का ताता लगा रहा। दोनों तरफ पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों को मंदिर परिसर से करीब 700 मीटर दूर रोक दी।
वहां से श्रद्धालु उत्साह के साथ हर -हर महादेव के नारे लगाते हुए मंदिर परिसर में आते रहे लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हुए शिवालय में जलाभिषेक के बाद समूचे दिन शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। दुकानों से सजा धजा मंदिर परिसर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
यह भी पढ़ें |
महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा ताता, हर हर महादेव के नारो से गूँजा शिवालय
लोग जलाभिषेक के बाद जमकर खरीदारी भी किए। बच्चों के लिए झूले आदि मनोरंजन के साधन भी लगाए गए थे। जिसका भी बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।