बरेली में अचानक हुए धमाके से हड़कंप, गिरे मकान, दो की मौत

बरेली के सिरौली के कल्याणपुर गांव अचानक से विस्फोट हो गया। हादसे में तीन-चार मकान गिर गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) के सिरौली स्थित कल्याणपुर गांव (Kalyanpur Village) अचानक से विस्फोट (Blast) होने से हड़कंप मच गया। हादसे में तीन-चार मकान गिर गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। करीब पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) भी अभी तक विस्फोट की स्पष्ट जानकारी नहीं बता पा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को पटाखों के भी कुछ ट्रेस मिले हैं। संभावना अन्य किसी चीज से धमाके की भी आ रही है। पीएचसी रामनगर के चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार के अनुसार पीएचसी पर अभी तक छह लोग पहुंच चुके हैं। 

इसमें से दो की मृत्यु हो गई, जबकि फातिमा और सितारा दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस भी गई है। कुछ लोग मलबे में भी दब गए हैं। पुलिस उन्हें निकालने का काम कर रही है।