Road Accident in UP: बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 20 घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 December 2023, 11:23 AM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। बहराइच में सोमवार को एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गये। 

यह सड़क हादसा बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर कोतवाली देहात इलाके के धरसवाँ हाइवे-730 पर हुआ। बताया जाता है कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। गुजरात से बलरामपुर जा रही निजी बस और ट्रक में टक्कर हो गई।

इस टक्कर में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

No related posts found.