Road Accident in UP: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

गोंडा जिले में एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 February 2024, 12:30 PM IST
google-preferred

गोंडा: गोंडा जिले में एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार शाम हुआ जब जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के छजवा निवासी साजन अपनी बहन वर्षा (25), भांजे ऋषभ (दो) और भांजी प्रियांशी (चार) के साथ मोटरसाइकिल पर सेखुई गांव स्थित उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) शिल्पा वर्मा ने बताया कि रास्ते में बनगाई चौराहे के पास गोदी में अपने बेटे को लिये मोटरसाइकिल पर बैठी वर्षा अचानक मूर्छित होकर सड़क पर गिर गई, इस बीच गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

वर्मा ने बताया कि बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

सीओ ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 6 February 2024, 12:30 PM IST

Advertisement
Advertisement