फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार का टायर फटने से टकराईं दो गाड़ियां

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव स्थित नेशनल हाईवे-2 पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हादसे में कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई
हादसे में कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई


फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव स्थित नेशनल हाईवे-2 पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकरा गई, जिससे दोनों गाड़ियों में सवार कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  

प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लौट रहा था परिवार  

हादसे में घायल लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, जबकि दूसरी कार में सवार श्रद्धालु प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।   

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां भिड़ीं, जानिए पूरा मामला

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए आगे आए और घायलों को कार से बाहर निकालने में सहायता की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम 

भीषण टक्कर के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर सड़क को सुचारू कराया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: ज्वेलरी दुकानदार से लूट, असलहों से हमला कर बदमाशों ने सोना-चांदी व नकदी लूटी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तेज गति में होने के कारण कार का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी कार से जा भिड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है।










संबंधित समाचार