फरेंदा कस्बे में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

महराजगंज जनपद के फरेंदा कस्बे में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 7:09 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कस्बे के शनिचरहिया के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत की सूचना के बाद पीड़त परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिचरहिया के पास अनियंत्रित होकर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। 

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतक युवकों की पहचान अरमान अली व काजू के रूप में की गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Published : 
  • 26 March 2024, 7:09 PM IST