बलिया में भीषण सड़क हादसा, मांगलिक कार्य से लौट रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 10 घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में दो वाहनों की टक्कर में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती


बलिया: जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे तेज रफ्तार पिकअप और जीप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत, जबकि 10 लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रैफर कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ के पास हुआ। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गांव से तिलक चढ़ाकर दोकटी लौटते समय दो वाहनों की टक्कर हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। एसपी ने कहा कि हादसे में 6 लोगो की मौत हो चुकी है और सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।










संबंधित समाचार