इटावा में भीषण सड़क हादसा, UP Roadways की बस में घुसा बेकाबू ट्रक, आधा दर्जन यात्री घायल
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर इलाके में नेशनल हाईवे 19 पर ओवर ब्रिज पर उरई डिपो की बस से एक बेकाबू ट्रक के टकराने से चार बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: इटावा जिले के बकेवर इलाके में नेशनल हाईवे-19 पर बुृधवार सुबह ओवर ब्रिज पर उरई डिपो की बस से एक बेकाबू ट्रक के टकराने से चार बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को महेवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उरई रोङबेज ङिपो की रोडवेज सवारी उतार कर आगे बढी तभी पीछे से ट्रक ने जोरदारी से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: इटावा में बस-ट्रक में टक्कर, दस लोग घायल
हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी। हादसे के समय बस मे तीस सवारी सवार थी जिसमे पीछे बगल की सीट पर करीब चार सवारी गम्भीर रुप से जख्मी हो गई। हादसे को अंजाम देने वाले बेकाबू ट्रक मे सूखी मटर लदी हुई थी, टक्कर मार कर चालक ट्रक लेकर मौके से हाइवे पर मटर फैलाता हुए फरार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को सीएचसी महेवा मे उपचार के लिए कराया भर्ती। वही अन्य सवारियो को दूसरी बस में बैठाकर उनका गतंव्य की ओर रवाना कर दिया। इस हादसे के पीछे ऐसा कहा जा रहा है कि रोडवेज बस के चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा पेश आया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: इटावा में बस ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत, सात घायल
रोडवेज बस चालक अपनी मनमानी से नैशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर सवारियों को उतरते हैं, जबकि आरएम के कड़े निर्देशो के बावजूद भी ओवर ब्रिज के नीचे से बसो को ना ले जाकर चालक अपनी मनमानी से हाईवे पर सवारियों को तिरछी बड़ी बसों को खड़ी कर उतरते हैं। जिससे आए दिन हादसा होते रहते हैं।