मऊ में भीषण सड़क हादसा, माँ-बेटी और भांजी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मां-बेटी की मौत

मऊ जनपद में घर से बाजार जा रही माँ-बेटी और भांजी को एक सफारी वाहन ने रौंद दिया, इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 7:50 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद के थाना सराय लखंसी क्षेत्र में शनिवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां घर से बाजार जा रही माँ-बेटी और भांजी को एक सफारी वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भांजी की हालत गंभीर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा थाना सराय लखंसी क्षेत्र के ताजोपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। 

यहां बाजर से घर लौट रही मां-बेटी समेत तीन लोगों को तेज रफ्तार सफारी ने टक्कर मार दी। मौके पर मां-बेटी की मौत हो गई। आनन फानन में घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पुलिस ने माँ-बेटी के शव को कब्ज़े में लेकर  पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Published :