महराजगंज शहर में मनबढ़ लड़कों की गुंडागर्दी, फायरिंग की कोशिश, सीसीटीवी कैमरे में कैद

मंगलवार की दोपहर ढ़ाई बजे बस स्टेशन के पास अजय मिष्ठान के नाम की मिठाई की दुकान में पीजी कालेज का छात्र नेता बता मनबढ़ों ने जमकर बवाल किया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 26 May 2020, 4:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज: छात्र नेता बता कालेज रोड पर मिठाई की दुकान में भयानक तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। रिवाल्वर निकाल फायरिंग की नाकाम कोशिश की गयी है। असलहा देख कर दुकान छोड़ दुकानदार समेत मौजूद लोग भाग खड़े हुए। 

घायल दुकानदार

पीजी कालेज के पास अजय मिष्ठान भंडार पर घटी घटना दोपहर 2.30 बजे की है। एक लड़का आया और सबसे पहले पानी की बोतल मांगा, दुकानदार ने जब पैसे की मांग की तो उसने कहा कि मैं पीजी कालेज का छात्र नेता हूं, पैसा मांगोगे तो दुकान बंद हो जायेगी।

घटना के बाद दुकान पर लगी भीड़

जब दुकानदार ने बोतल नहीं दिया तो थोड़ी बाद अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आकर जमकर तोड़फोड़ की।

दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को अपनी लिखित तहरीर दी है।

Published : 
  • 26 May 2020, 4:18 PM IST