Honour Killing In UP: शाहजहांपुर में लड़की की हत्या कर जंगल में फेंकी लाश, पिता-पुत्र गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 23 साल की लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2024, 5:33 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 23 साल की लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया है। 8 मई को पुलिस लड़की के गायब होने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी। 11 मई को लड़की का शव जिंदपुरा जंगल में मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शाहजहांपुर में थाना निगोही क्षेत्र के रहने वाले राजाराम ने अपनी 23 वर्षीय पुत्री के गायब होने की सूचना 8 मई को थाने पर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने दो टीमें गठित कर तलाश शुरू की। 11 मई को लड़की का शव पुलिस को बरामद हुआ। 

लड़की के पिता राजाराम ने 7 लोगों के खिलाफ 302, 201 और एससी एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि सीओ और एसओजी के साथ पुलिस की दो टीमें जांच के लिए लगाई गईं। जांच के दौरान पुलिस को हैरान कर देने वाली बात पता चली।

इस मामले में जांच के बाद पुलिस को पता चला कि लड़की के पिता राजाराम और उसके बेटे ने ही अपनी बेटी के चरित्र से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जिंदपुरा के जंगल में फेंक दिया। 

राजाराम और उसके पुत्र विनोद द्वारा अपराध स्वीकार कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर राजाराम और उसके पुत्र विनोद को ऑनर किलिंग के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

Published :