Delhi News: करोल बाग में मेघावी छात्रों और समाज सेवियों का सम्मान

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली के करोल बाग में आयोजित सम्मान समारोह में कई मेघावी छात्रों, अधिकारियो समेत समाज सेवियों को सम्म्मानित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

MLA और पार्षद ने किया मेघावी छात्रों को सम्मानित
MLA और पार्षद ने किया मेघावी छात्रों को सम्मानित


नई दिल्ली: कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संघ्या पर करोल बाग में मानव सेवा संगठन द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित 10वें सम्मान समारोह के अवसर पर अव्वल प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों, अधिकारियों समेत सामाज सेवियों को सम्म्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विघायक विशेष रवि की गरिमामयी उपस्थिति रही।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवक-युवतियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में सड़क पर बड़ा पेड़ गिरा, कई कारें दबकर चकनाचूर

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य

कोरोना काल में लोगों की जान बचाने और बेहतर समाज के निर्माण में अहम योगदान देने वाले सामाज सेवी अनिल गोयल, तारा चंद, ड़ी के प्रसाद को कार्यक्रम में विशेष रुप से निगम पार्षद उर्मिला महेंद्र गौतम द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

सामाज सेवी अनिल गोयल को निगम पार्षद ने शील्ड देकर किया सम्मानित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार नृत्य समेत विभिन्न कलाओं का बखूबी प्रदर्शन किया। 

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: दिल्ली में मेंटल काउंसलर महिला की संदिग्ध मौत

नृत्य करते छात्र
नृत्य करते छात्र

इस मौके पर कुल 40 मेघावी छात्रों, 15 अधिकारियों और 40 समाज सेवियो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में करोल बाग से विघायक विशेष रवि समेत निगम पार्षद उर्मिला महेंद्र गौतम और टैंक रोड से निगम पार्षद महेश खींची भी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार