Vizag Gas Leak Incident: गृह मंत्रालय की गैस रिसाव घटना पर कड़ी नजर-अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापतनम में गैस रिसाव के कारण कुछ लोगों की मौत को बेचैन करने वाली घटना करार देते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय इस पर निरंतर नजर रखे हुए है और उन्होंने स्वयं भी इस बारे में अधिकारियों से बात की है।
नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापतनम में गैस रिसाव के कारण कुछ लोगों की मौत को बेचैन करने वाली घटना करार देते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय इस पर निरंतर नजर रखे हुए है और उन्होंने स्वयं भी इस बारे में अधिकारियों से बात की है।
The incident in Vizag is disturbing.
— Amit Shah (@AmitShah) May 7, 2020
Have spoken to the NDMA officials and concerned authorities. We are continuously and closely monitoring the situation.
I pray for the well-being of the people of Visakhapatnam.
शाह ने आज टि्वट कर कहा ,“ विशाखापतनम की घटना बेचैन करने वाली है। मैंने एनडीएमए के तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर निरंतर कड़ी नजर रखे हुए हैं। मैं विशाखापतनम के लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। ”
यह भी पढ़ें |
पर्वतारोही आईपीएस अपर्णा कुमार ने की अमित शाह से मुलाकात
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी कहा है कि उन्होंने केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से बात कर उन्हें राज्य सरकार का हर संभव सहयोग करने को कहा है।
CM YS Jagan Mohan Reddy will leave for Vizag & visit King George Hospital where the affected are being treated. Chief Minister is closely monitoring the situation and has instructed the district machinery to take immediate steps and provide all help: CMO #VizagGasLeak https://t.co/1RsJRGTT7e
— ANI (@ANI) May 7, 2020
रेड्डी ने टि्वट कर कहा कि गैस रिसाव की असाधारण और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में विशाखापतनम में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और उन्होंने इस बारे में श्री भल्ला से बात कर उन्हें राज्य सरकार की हर संभव मदद करने का अनुरोध किया है जिससे लोगों की दिक्कतों को दूर किया जा सके।
यह भी पढ़ें |
Amit Shah on Health Rumours: स्वास्थ्य को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच सामने आए अमित शाह, कहा..
इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए उन्हाेंने कहा है कि इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से भी उन्होंने बात की है तथा स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय
आपदा मोचन बल को भी जरूरी राहत उपाय करने को कहा गया है। गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि वह स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं।(वार्ता)