गृह मंत्री ने किया दावा , तीन साल में नक्सलवाद से मिल जाएगी मुक्ति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 January 2024, 1:48 PM IST
google-preferred

तेजपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाह ने यहां सलोनीबारी में सशस्त्र सीमा बल के 60वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक एसएसबी ‘‘संस्कृति, इतिहास, भौगोलिक स्थिति और भाषा को बारीकी से एकीकृत करने’’ और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को देश के बाकी हिस्सों के करीब लाने में एक अद्वितीय भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें:  पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था में सहकारी समितियों की बड़ी हिस्सेदारी होगी

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन साल में देश नक्सली समस्या से 100 फीसदी मुक्त हो जाएगा।’’

यह भी पढ़ें: शाह ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, भूपेन्द्र पटेल ने स्वच्छता मुहिम की शुरुआत की

गृह मंत्री ने इस मौके पर एक डाक टिकट भी जारी की।

Published : 
  • 20 January 2024, 1:48 PM IST

Advertisement
Advertisement