इंस्टाग्राम पर गृह मंत्री अमित शाह के ‘फॉलोअर्स’ की संख्या एक करोड़ से अधिक हुई

सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फॉलोअर्स’ की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों का कहना है कि संसद में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के बाद उनके ‘फॉलोअर्स’ की संख्या भारी वृद्धि हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2023, 4:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फॉलोअर्स’ की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों का कहना है कि संसद में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के बाद उनके ‘फॉलोअर्स’ की संख्या भारी वृद्धि हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार कहे जाने वाले शाह के सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर 3.41 करोड़, ‘इंस्टाग्राम’ पर 1.07 करोड़ और ‘फेसबुक’ पर 1.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अमित शाह ही ऐसे नेता हैं, सोशल मीडिया पर जिनके सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं।

वहीं, विपक्षी नेता के रूप में सबसे अधिक दिखाई देने वाले राहुल गांधी के ‘फेसबुक’ पर 68 लाख, ‘इंस्टाग्राम’ पर 51 लाख और ‘एक्स’ पर 2.47 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि 2014 में शाह के भाजपा अध्यक्ष बनने और इसके बाद लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई। उन्होंने कहा कि उनके भाजपा अध्यक्ष रहते हुए पार्टी ने 2019 में भी भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की।

शाह वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री के रूप में शामिल हुए और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने सहित सरकार के कुछ सबसे प्रमुख तथा सैद्धांतिक कदम उठाने में उनका अहम योगदान रहा।

 

No related posts found.