Lockdown 2021: बढ़ते कोरोना मामलों से होली का रंग पड़ेगा फीका, इन राज्यों ने 31 मार्च तक बढ़ाई गई सख्ती

डीएन ब्यूरो

देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐसे राज्यों में जनता के लिये फिर एक बार सख्त गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जिससे होली पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र में फिर सख्ती (फाइल फोटो)
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र में फिर सख्ती (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने से स्थिति फिर चिंताजनक होने लगी है। यदि पिछले 24 घंटों की बात की जाये तो देश में कुल 40,953 नए मामले सामने आये और कोरोना के कारण 188 लोगों की मौत हुई। कोरोना महामारी को लेकर देश पांच राज्यों- महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिये राज्य सरकारों द्वारा फिर एक बार कठोर उपाय करने पड़े रहे हैं, ऐसे में कोरोना के कारण इन राज्यों में होली का रंग थोड़ा फीका पड़ सकता है। 

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ में देश के कुल 80 फीसदी कोरोना के मामले है। इन राज्यों के अलावा अब मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कहीं तो आंशिक लॉकडाउन तक की तैयारी शुरू कर दी है। हर राज्य में फेस मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग अभी भी अनिवार्य है।

राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की नई गाइडलांस को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर हालात काबू में नहीं हुए तो लॉकडाउन भी एक विकल्प है। राज्य सरकार ने थियेटर और ऑडिटोरियम को 31 मार्च तक 50 फीसद क्षमता से चलाने का आदेश दिया है। 

महराष्ट्र के अलावा पंजाब ने स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मध्‍य प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। कोरोना के कारण इन सभी राज्यों में होली के रंग फीके देखने को मिल सकते हैं

कोरोना के नये मामलों के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1.15 करोड़ हो गई है और अब तक 1,59,558 लोगों की जान जा चुकी है।










संबंधित समाचार