Hit and Run : गृह सचिव हड़ताल कर रहे ट्रक चालकों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे, जल्द समाधान की उम्मीद

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृह सचिव मंगलवार शाम को ‘हिट एंड रन’ मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ हड़ताल पर गए ट्रक चालकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे के सौहार्दपूर्ण समाधान की उम्मीद है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गृह सचिव हड़ताल कर रहे ट्रक चालकों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे
गृह सचिव हड़ताल कर रहे ट्रक चालकों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे


नयी दिल्ली:  केंद्रीय गृह सचिव मंगलवार शाम को ‘हिट एंड रन’ मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ हड़ताल पर गए ट्रक चालकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे के सौहार्दपूर्ण समाधान की उम्मीद है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालकों के संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने अब तक भारतीय न्याय संहिता के तहत हिट-एंड-रन दुर्घटना मामलों के लिए नए कड़े प्रावधानों को वापस लेने की मांग के समर्थन में देशव्यापी हड़ताल का आह्वान नहीं किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘देश में एआईएमटीसी द्वारा आहूत कोई राष्ट्रव्यापी हड़ताल नहीं है और सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जाएगा। वे आज शाम को गृह सचिव (अजय भल्ला) से मुलाकात करेंगे।’’

एआईएमटीसी के पदाधिकारी चाहते हैं कि सरकार इन प्रावधानों को वापस ले और दावा किया कि ये प्रावधान ‘कड़े’ हैं और इससे चालकों को कठिनाई होगी। एआईएमटीसी देश भर में ट्रक चालकों का एक प्रमुख संगठन है।

एआईएमटीसी के अध्यक्ष अमृतलाल मदान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार को भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन मामलों से संबंधित प्रावधानों को वापस लेना चाहिए।’’

 










संबंधित समाचार