Crime in UP: यूपी के बागपत में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमाला क्षेत्र में आपराधिक छवि के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 November 2022, 5:28 PM IST
google-preferred

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमाला क्षेत्र में आपराधिक छवि के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रमाला क्षेत्र के सूप गांव से पुलिस को हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र (40) की बुधवार रात को हत्या किए जाने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले को किया गिरफ्तार

जादौन के मुताबिक, जितेंद्र के पिता इंद्रपाल ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि जितेंद्र अपने दोस्त अंकुर के साथ रहता था और रात में अंकुर ने जितेंद्र की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद अंकुर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: यूपी में खाकी शर्मसार, हमीरपुर में प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते पकड़ा गया सिपाही, लोगों ने जमकर पीटा

जादौन ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपी हमलावर की तलाश में जुटी है।

रमाला थाने के इंस्पेक्टर मदनपाल यादव ने बताया कि जितेंद्र हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ हत्या और लूट समेत विभिन्न जघन्य अपराधों में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। (भाषा)

No related posts found.