हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने 2,535.19 करोड़ रुपये के लाभांश को मंजूरी दी
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। इनकी कीमत कुल 2,535.19 करोड़ रुपये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। इनकी कीमत कुल 2,535.19 करोड़ रुपये है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ निदेशक मंडल ने बुधवार छह दिसंबर 2023 को परिपत्र द्वारा पारित प्रस्ताव के जरिए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है। इसकी कुल कीमत 2,535.19 करोड़ रुपये है।’’
यह भी पढ़ें |
वेदांता का बड़ा बयान, जानिये कंपनी की हिस्सेदारी बेचने को लेकर क्या कहा
अंतरिम लाभांश का भुगतान निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाएगा।
कंपनी ने इस साल जुलाई में सात रुपये प्रति शेयर के अपने पहले अंतरिम लाभांश की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें |
वेदांता समूह की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में बड़े खुलासे, राजनीतिक दलों को 155 करोड़ का चंदा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
उद्योगपति अनिल अग्रवाल नीत वेदांता समूह अपना कर्ज कम करने में मदद के लिए अपनी लाभदायक जिंक इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के बड़े पुनर्गठन पर विचार कर रहा है।