स्पाइसजेट 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स
किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के बकाया 10 करोड़ डॉलर को इक्विटी शेयरों और अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) में पुनगर्ठित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर