Basti News: ये परिवार पिछले 40 सालों से बैठा रहा ताजिया, कर रहे मिसाल पेश

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में एक हिन्दू परिवार पिछले 40 साल से ताजिया बनाकर बैठाने का काम कर रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

ताजिया बैठा रहा हिंदू परिवार
ताजिया बैठा रहा हिंदू परिवार


बस्ती: जिले में एक हिंदू परिवार पिछले 40 वर्षों से हिंद-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा है। यहां हिन्दू परिवार पिछले 40 वर्षों से ताजिया बैठा रहा है और इनकी ताजिया सबसे बड़ी होती है।

यह भी पढ़ें | आज बस्ती व गोरखुपर के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, 35.33 करोड़ की लागत से बने इस विद्यालय का करेंगे लोकार्पण

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिसाह गांव में राकेश उर्फ लड्डू लाल निवासी संतकबीर नगर ने अपने ननिहाल में नाना-नानी की मन्नत के रुप में ताजिया बैठाते हैं। 2021 में राकेश उर्फ लड्डू लाल का निधन हो गया। इसके बाद से गौतम कुमार व अमित कुमार लड्डू लाल के सपनों को साकार करने के लिए ताजिया बनाकर बैठाने का कार्य कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Basti News: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला ट्रेलर चालक का शव

गौतम कुमार ने बताया कि हम मुम्बई में रहते हैं। परम्परा ना टूटे इसके लिए ताजिया बनाने के लिए घर चले आते है। 18 फिट की ताजिया बनाने के लिए 20 हजार का खर्च है। वहीं इसे बनाने में दो माह का समय लगा है। हम सभी लोग मिलकर कार्य करते हैं।










संबंधित समाचार