Himachal Pradesh: हमीरपुर में आटा चक्की में दुपट्टा फंसने से पांचवी की छात्रा की दर्दनाक मौत
हमीरपुर जिले के खोरड गांव में शनिवार को आटा मिल में दुपट्टा फंस जाने से नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हमीरपुर: जिले के खोरड गांव में शनिवार को आटा मिल में दुपट्टा फंस जाने से नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर की नौ साल की बेटी मनीषा कुमारी नल से पानी भर रही थी, उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और इस क्रम में उसका दुपट्टा आटा मिल में फंस गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: हिमाचल में खाई मं गिरा वाहन, सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, दो घायल
मनीषा का परिवार मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के गोसाईटोला गांव का रहने वाला है।
दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और उसने मनीषा के परिवार को इसकी सूचना दी। वह पांचवीं कक्षा की छात्रा थी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
हमीरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5,000 रुपये की तत्काल सहायता मुहैया करायी गई है।