Himachal Pradesh: हमीरपुर में बाबा बालक नाथ की तपोस्थली दियोटसिद्ध से हुई स्वच्छता अभियान शुरुआत, अनुराग ठाकुर ने किया श्रमदान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान समय की जरूरत है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 October 2023, 6:38 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता अभियान समय की जरूरत है।

उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हमीरपुर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत भगवान शिव के अवतार बाबा बालक नाथ की तपोस्थली दियोटसिद्ध से हुई।

ठाकुर ने दियोटसिद्ध में विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा में भी हिस्सा लिया। यात्रा पांच दिनों में पूरे जिले का भ्रमण करेगी।

मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले यात्राएं निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘भगवान राम सौम्यता और सदाचार के प्रतीक हैं। रामचन्द्र ‘मर्यादा पुरूषोत्तम’ हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने बुरी शक्तियों को नष्ट करने के लिए पृथ्वी पर जन्म लिया था।’’

Published : 
  • 1 October 2023, 6:38 PM IST

Related News

No related posts found.