Himachal Pradesh: ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2023, 5:23 PM IST
google-preferred

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि जिले के घंडावल गांव में एक पिकअप ट्रॉली और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले की पहचान बाइक सवार अभिषेक के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये ऊना के अस्पताल में ले जाया गया है ।

एक अन्य दुर्घटना में, जिले के गगरेट उपमंडल के गुगलाहर में एक एसयूवी ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में बाइक सवार मुनीश कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है और दोनों दुर्घटनाओं के संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।