

भारत की फर्राटा धाविका ने पोलैंड में चल रही कुत्नो एथलेटिक्स मीट के महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत लिया है। वहीं दो अन्य भारतीय युवाओं ने पुरुष प्रतिस्पर्धा में देश का नाम रोशन किया है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में चल रही कुत्नो एथलेटिक्स मीट के महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद अनस ने 200 मीटर का स्वर्ण और एमपी जाबिर ने 400 मीटर का स्वर्ण जीता।
हिमा ने हाल में पोलैंड में पोजनान एथलेटिक ग्रां प्री में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था और अब कुत्नो एथलेटिक्स मीट में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। हिमा ने 23.97 सेकेंड में दौड़ पूरी की और स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत की ही वीके विस्मया ने 24.06 सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक जीता। (वार्ता)
No related posts found.