तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविड-19 के बाद यात्रियों की आवाजाही सर्वाधिक

डीएन ब्यूरो

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिसंबर 2023 में चार लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही देखी गई। यह कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद एक महीने में यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे


तिरुवनंतपुरम:  तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिसंबर 2023 में चार लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही देखी गई। यह कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद एक महीने में यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि इस अवधि में यात्रा करने वाले 4.14 लाख यात्रियों में से 2.42 लाख घरेलू यात्री थे और 1.72 लाख विदेशी यात्री थे।

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 की तुलना में यात्रियों की आवाजाही में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर 2023 में कुल यात्रियों की संख्या सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 41.48 रही। 2022 में कुल यात्रियों की संख्या 33 लाख थी।

बयान के अनुसार, निर्बाध और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए उड़ानों तथा यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए हवाई अड्डा प्राधिकरण पहले से ही अपने बुनियादी ढांचे में सुधार करने की तैयारी कर रहा है।

 










संबंधित समाचार